राम सकल नामन्ह ते अधिका ।आध्यात्मिक ज्ञान
~~श्री हरि~~
राम सकल नामन्ह ते अधिका ।
होई नाथ की इन बधिका ।।
आपका जो नाम है वह सब नाम से अधिक हो जाए और बधिक के समान पाप रूपी पक्षियों का नास करने वाला हो जाए भगवान के हजारों नाम है उन नामों की गणना नहीं की जा सकती हरि अनंत हरि कथा अनंता भगवान अनंत हैं भगवान की कथा अनंत है तो भगवान के नाम संत सीमित कैसे हो जाएंगे।
राम अनंत अनंत गुनानी ।
जन्म कर्म अनंत नामानी ।।
विष्णु सहस्त्र नाम में आया है
यानी नामानि गौणानी विख्यातानि महात्मान:
भगवान के गुण आदि को लेकर कई नाम आए हैं उनका जब किया जाए तो भगवान के गुण प्रभाव तत्व लीला आदि याद आएंगे भगवान के नामों से भगवान के चरित्र याद आते हैं भगवान के चरित्र अनंत हैं उन चरित्रों को लेकर नाम भी अनंत होंगे गुरु को लेकर जो नाम है वही अनंत होंगे अनंत नामों से सबसे मुख राम नाम है वह खास भगवान का राम नाम हमें मिल गया तो समझना चाहिए कि बहुत बड़ा काम हो गया।
जन्म जन्म मुनि जतनु कराही ।
अंत रांम कहि आवत नाहीं । ।
अन्त समयमे ‘राम’ कहनेसे वह फिर जन्मता-मरता नहीं । ‘ऐसा ‘राम’ नाम है । भगवानने ऐसा मुत्तित्का क्षेत्र खोल दिया । कोई भी अन्नका क्षेत्र खोले तो पासमेँ पूँजी चाहिये । बिना पूँजीके अन्न कैसे देगा ? भगबान् शंकर कहते हैं…’हमरि पास ‘राम’ नामकी पूजी है । इससे जो चाहे मुक्ति ले लो ।’
यह भी पड़े:जीवन से जुड़ी प्रेरणा दायक बाते ।
मुक्ति जन्म माहि जानी ग्यान खानि अध हानि कर ।
जहं बस संभु भवानि सो कासी सेइअ कस न।।
यह काशी भगवान शंकर का मुक्ति क्षेत्र है । यह राम नामकी पूँजी ऐसी है कि कम होती ही नहीं । अनन्त जीवो की मुक्ति का देन पर भी इसमे नहीं आती । आवे भी तो कहॉसे ! वह अपार है, असीम है । नामकी महिमा कहते-कहते गोस्वामीजी महाराज हद ही का देते हैं । वे कहते हैं… क्यों
कहौं कहाँ लगि नाम बडा़ईं ।
रामु न सकहि माम गुन गाईं । ।
भगवान् श्रीराम भी नाम का गुण नहीं गा सकते । इतने गुण ‘राम’ नाममें हैं । ‘महामन्त्र जोइ जपत महेसु’ -इसका दूसरा अर्थ यह भी हो सकता है कि यह महामन्त्र इतना विलक्षण है कि महामन्त्र ‘राम’ नाम ज़पनेसे ‘ईश‘ भी महेश हो गये । महामन्त्रक्रा जप करनेसे आप मी महेशके समान हो सकते हैं । इसलिये बहिनों, माताओं एवं भाइयोंसे कहना है कि रात-दिन, उठते-बैठते, चलते-फिरते हरदम अपने तो ‘राम’ नाम लेते ही रहो । भगवान् का नाम है तो सीधा-सादा; परंतु इससे स्थिति बडी विलक्षण हो जाती है ।
राम राम
Jai shree ram