गंगा औरशांतनु की प्रेम कथा और भीष्म की कहानी।

Spread the love

    गंगा और शांतनु की प्रेम कथा और भीष्म की रोचक कहानी।

 

 



                    शान्तनु

बहुत पुराने समय की बात है गांगेय क्षेत्र ( वर्तमान पश्चिमी उत्तर प्रदेश ) में शान्तनु नाम के एक राजा राज्य करते थे । एक दिन वह गंगा किनारे टहल रहे थे कि उन्हें एक बहुत सुन्दर युवती दिखाई दी । शान्तनु ने उस युवती से कहा , ” मैं तुमसे विवाह करना चाहता हूं ।

” युवती ने उत्तर दिया , “ मेरी कुछ शर्तें हैं अगर आप उन्हें मान लें तो मैं आपसे विवाह कर लूंगी । ” आप या कोई भी आदमी मुझे कभी किसी काम को , चाहे वह अच्छा हो या बुरा , करने से नहीं रोकेगा । आप कभी मुझ पर गुस्सा नहीं करेंगे और न कभी कोई ऐसा काम करेंगे , जो मुझे नाराज करे ।

आप या कोई भी आदमी मुझसे यह नहीं पूछेगा कि मैं कौन हूं और कहां से आई हूं । अगर आपने इन शर्तों को तोड़ा तो मैं चली जाऊंगी । ” शान्तनु ने युवती की शर्तें मान ली । दोनों का विवाह हो गया । शान्तनु को अपनी पत्नी के गुण , शालीनता और सुन्दरता के कारण पता भी नहीं चला कि समय कैसे गुजर गया ।

उनकी पत्नी ने आठ बच्चों को जन्म दिया । जब कभी कोई पुत्र होता वह उसे नदी में ले जाकर बहा देती और लौटकर मुस्करा कर अपने काम में लग जाती । इस तरह उसने आपने सात बच्चे नदी में बहा दिए । शान्तनु बेबस थे । शर्तों से बंधे रहने के कारण वह कुछ नहीं कह सकते थे । जब आठवां पुत्र हुआ और वह उसे भी ले जाने के लिए तैयार हुई , तो शान्तनु से रहा नहीं गया ।

उन्होंने उसे रोका और कहा , “ तुम इस पुत्र की हत्या करने क्यों जा रही हो ? ” पत्नी ने कहा , ” आपका दिल अब इस बच्चे में है । आपको अब मेरी जरूरत नहीं है । आप अपने वचन को भूल रहे हैं । मैं अब इस बच्चे को लेकर चली जाऊंगी और इसे पाल – पोसकर आपको लौटा दूंगी । ” उसने बताया “ मैं गंगा हूं और मैंने वशिष्ठ के शापग्रस्त सात बसुओं को मुक्त कराने के लिए अपने सात पुत्रों को नदी में बहाया था ।

” कुछ वर्षों बाद गंगातट पर घूमते हुए शान्तनु ने गंगा की धारा को बहुत पतली पाया । जांच करने पर पता लगा कि एक सुन्दर तेजस्वी किशोर ने अपने बाणों का बांध बनाकर गंगा की धारा को रोक दिया है । शान्तनु उसे अचरज से देखने लगे । अचानक वह बालक गायब हो गया । शान्तनु ने गंगा को याद करके किशोर को बुलाने को कहा । गंगा पुत्र के साथ आ गई । उसने शान्तनु से कहा , ” यह आपका आठवां पुत्र है , जिसे मैं पालने – पोसने और शिक्षा – दीक्षा के लिए ले गई थी ।

इसका नाम देवव्रत है । इसकी पढ़ाई – लिखाई और हथियार चलाने की शिक्षा पूरी हो गई है । इसने धर्म , राजनीति , कला , विज्ञान सभी की शिक्षा प्राप्त कर ली है । अब आप इसे ले जाओ । ” शान्तनु अपने पुत्र को पाकर बहुत प्रसन्न हुए । वे उसे अपने महल में ले गए । देवव्रत ने अपने काम और मीठे स्वभाव से सभी का दिल जीत लिया ।

शान्तनु ने उसे अपना युवराज बनाने की घोषणा की । एक दिन शान्तनु यमुना नदी के किनारे सैर कर रहे थे । अचानक उन्हें लगा कि आस – पास कहीं से मोहक मीठी सुगंध आ रही है । शान्तनु सुगंध की खोज में आगे बढ़े ।

उन्हें पता लगा कि सुगंध एक कुमारी कन्या के शरीर से आ रही है । वह लड़की अत्यन्त सुंदर थी । उस लड़की , सत्यवती के शरीर से पहले मछली की गंध आती थी । उसे मत्स्यगंधा भी कहा जाता था । वह यमुना में धमार्थ नाव चलाती थी ।

तीर्थयात्रियों को निःशुल्क एक तट से दूसरे तट पर ले जाती थी । एक दिन महर्षि पराशर उसकी नाव पर बैठे । उसे देखकर वह उस पर मोहित हो गए । पराशर के तेज और प्रताप को देख सत्यवती ने थोड़ा विरोध करने के बाद समर्पण कर दिया । उसने एक पुत्र पराशर नंदन व्यास को जन्म दिया ।

पराशर ने सत्यवती पर प्रसन्न होकर उसे वर दिया कि अब तुम्हारे शरीर से सुगंध निकलेगी । सुगंध निकलने के कारण उसका नाम गंधवती हो गया । उसकी सुगंध एक योजन तक जाती थी । अत : उसका एक नाम योजनगंधा भी हो गया । गंगा के जाने के बाद शान्तनु ने अपने मन और शरीर को काबू में रखा था ।

लेकिन अप्सराओं की तरह भव्य और सुन्दर इस मोहनी मूरत को देख शान्तनु के संयम का बांध टूट गया । उन्होंने उस लड़की से विवाह करने का प्रस्ताव किया । लड़की ने उत्तर दिया , “ मैं मछुवारों के सरदार की पुत्री हूं । आपको मेरे विवाह की बात उनके साथ करनी होगी । ” लड़की का पिता चतुर था ।

जब शान्तनु ने उसके साथ विवाह की बात की तो उसने कहा , अगर आप मेरी लड़की के पुत्र को अपने बाद राज सौंपने को तैयार हो तो मुझे यह संबंध स्वीकार है । शान्तनु देवव्रत को बहुत प्यार करते थे । देवव्रत के स्थान पर किसी और को राजा बनाना उन्हें अनुचित लगा । वह निराश होकर घर लौट आए ।

उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताई । इसके बाद शान्तनु धीवर पुत्री के वियोग में घुलने लगे । अपने पिता की यह हालत देख देवव्रत को चिन्ता हुई । उसने अपने पिता से पूछा कि आप किस चिन्ता से ग्रस्त हैं ? पिता ने देवव्रत को असली बात नहीं बताई । केवल यह कहा , ” तुम मेरे एक मात्र पुत्र हो । तुम सदैव अस्त्र शस्त्रों के अभ्यास में लगे रहते हो ।

अगर कभी तुम पर कोई संकट आया तो हमारा यह वंश समाप्त हो जाएगा । मैं इस कारण चिन्तित रहता हूं । मैं पुनः विवाह नहीं करना चाहता , किन्तु वंश परम्परा की रक्षा के लिए यह जरूरी हो गया है । देवव्रत समझदार था । वह समझ गया कि पिता उससे कुछ छिपा रहे हैं । उसने अपने पिता के मंत्री से सारी बात जान ली ।

इसके बाद वह मछुवारों के सरदार के पास गया । उसने अपने पिता के लिए मछुवारे की लड़की का हाथ माँगा । मछुवारों के सरदार ने देवव्रत के सामने अपनी लड़की के पुत्र के राजा बनने की शर्त दोहराई । देवव्रत ने कहा , मैं वचन देता हूं कि तुम्हारी लड़की का पुत्र ही राजा बनेगा । मछुवारों के सरदार ने कहा निस्सन्देह आप अपने वचन का पालन करोगे , लेकिन आपकी सन्तान जो आपके समान वीर और बली होगी गद्दी का दावा करेगी ।

देवव्रत ने मछुवारों के सरदार की इस चिन्ता को दूर करने के लिए उसके सामने सौगन्ध ली कि मैं कभी विवाह नहीं करूंगा । इसके बाद सरदार की पुत्री सत्यवती से शान्तनु का विवाह हो गया । अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए देवव्रत के इस त्याग के कारण उस दिन के बाद उसे भीष्म कहा जाने लगा ।

भीष्म उसे कहा जाता है जो कोई कठिन सौगन्ध लेकर उसे पूरा करता है । भीष्म ने आजीवन अपने वचन और सौगंध को निभाया । अत : भीष्म की कोई सन्तान नहीं थी । हिन्दुओं में सन्तान अपने माता – पिता का श्राद्ध करती है । भीष्म के महान त्याग और वचननिष्ठा को देखते हुए हमारे पूर्वजों ने यह व्यवस्था की कि अपने माता – पिता का श्राद्ध करने वाला हर हिन्दू शराद्ध करते समय भीष्म को भी तर्पण की अंजलि देगा ।

                    भीष्म

महाभारत के असाधारण , तेजस्वी और प्रमुख चरित्र हैं – भीष्म । वे वीर योद्धा , कुशल प्रशासक और शास्त्रों के ज्ञाता थे । शान्तनु की मृत्यु के बाद उन्होंने अपने भाइयों के प्रति पिता के दायित्वों को पूरा किया । अपने भाई विचित्रवीर्य के वयस्क होने तक उन्होंने हस्तिनापुर का शासन इतनी कुशलता से चलाया कि राज्य सुख सम्पदा से भर गया । विचित्रवीर्य की मृत्यु के बाद जब तक उनकी संतान राजकाज संभालने योग्य नहीं हुई उन्होंने राज्य का शासन फिर संभाला ।

अपने भाई के विवाह के लिए वे काशी नरेश द्वारा आयोजित स्वयंवर से उनकी तीन कन्याओं अम्बा , अम्बिका और अम्बालिका का हरण करके उन्हें हस्तिनापुर ले आए । • हस्तिनापुर पहुंचकर जब वे इन कन्याओं का विचित्रवीर्य के साथ विवाह करने की तैयारी रहे थे तो इनमें से सबसे बड़ी अम्बा ने उनसे कहा , ” मैं सौभ नामक विमान के स्वामी साल्व से प्रेम करती हूं और उन्हें अपना पति मान चुकी हूं ।

अब आपको धर्मानुसार जो उचित लगे कीजिए । ” भीष्म ने अम्बिका और अम्बालिका का विवाह तो विचित्रवीर्य से कर दिया । अम्बा की बात सुनने के बाद उन्होंने उसे सैनिकों की सुरक्षा में सम्मान के साथ साल्वराज के पास भिजवा दिया । साल्वराज ने यह कह कर कि भीष्म ने मुझे खुले आम पराजित किया और मैं अम्बा की रक्षा नहीं कर सका , उसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया ।

इस तरह उपेक्षित , अपमानित और दुखी होकर अम्बा को हस्तिनापुर लौटना पड़ा । भीष्म ने विचित्रवीर्य के साथ अम्बा का विवाह करने का प्रयास किया । लेकिन विचित्रवीर्य ने एक अन्य पुरुष से प्रेम करने वाली स्त्री से विवाह करने से इनकार कर दिया । भीष्म स्वयं आजन्म अविवाहित रहने की प्रतिज्ञा के कारण अम्बा से विवाह नहीं कर सकते थे । ऐसा कोई अन्य सुपात्र नहीं मिला जिसके साथ अम्बा का विवाह किया जा सके । इस तरह कई वर्ष बीत गए ।

भीष्म ने एक बार फिर अम्बा को साल्व के पास जाने की सलाह दी । शुरू में अम्बा ने इनकार किया । लेकिन अन्त में लोगों के समझाने पर वह चली गई । साल्व ने एक बार फिर उसे अपनाने से इनकार कर दिया । इस तरह बार – बार उपेक्षित और अपमानित किए जाने से अम्बा बहुत नाराज़ हुई ।

उसका मधुर स्वभाव क्रोधी , असहनशील और कटु में बदल गया । वह अपनी इस स्थिति के लिए भीष्म को जिम्मेदार ठहराने लगी । पहले उसने भीष्म से बदला लेने के लिए अनेक क्षत्रिय वीरों , महारथियों से अनुरोध किया । लेकिन भीष्म से शता करने को कोई तैयार नहीं हुआ । फिर उसने ईश्वर की शरण में जाने का फैसला किया । उसने कठिन साधना की ।

भगवान ने उसकी तपस्या से संतुष्ट होकर उसे एक माला प्रदान की और कहा इसे पहनने वाला भीष्म को मारकर तुम्हारी इच्छा पूरी करेगा । अम्बा ने वह माला अनेक वीरों महारथियों को पहनने के लिए दी लेकिन भीष्म के भय से कोई उसे पहनने को तैयार नहीं हुआ ।

चारों तरफ से निराश होने के बाद वह ध्रुपद नरेश के पास गई । उन्होंने भी माला लेने से इन्कार कर दिया । निराश होकर अम्बा ने वह माला दरुपद के दरवाजे पर लटका दी । इसके बाद वह वीरवर परशुराम के पास गई । परशुराम उसकी व्यथा सुनकर अत्यन्त दुखी हुए ।

उन्होंने अम्बा के लिए भीष्म को युद्ध के लिए ललकारा । दोनों वीरों के बीच काफी समय तक युद्ध हुआ । इस युद्ध में किसी को निर्णायक विजय नहीं मिली । अन्त में परशुराम युद्ध से अलग हो गए । दुखी और बदले की आग से झुलस रही अम्बा इसके बाद भगवान शंकर की तपस्या करने के लिए हिमालय क्षेत्र में चली गई ।

वहां उसने भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए कठोर तप किया । उसकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शंकर ने उसे वरदान दिया कि तुम अगले जन्म में भीष्म को मार कर अपना बदला लोगी । अम्बा इस वर को प्राप्त करके इतनी खुश हुई कि उसने मरने के लिए मौत का इन्तजार नहीं किया ।

उसने एक चिता बनाई और उसमें कूद कर अपने जीवन का अन्त कर दिया । अगले जन्म में अम्बा ने दरुपद के यहां जन्म लिया । बड़ी होने के बाद उसने एक दिन महल के दरवाजे पर लटकी माला देखी और उसे अपने गले में डाल लिया । यह देख दुरुपद नरेश बुरी तरह डर गए ।

उन्हें आशंका हुई कि भीष्म उन पर हमला करके उनको सपरिवार मार देंगे । उन्होंने अपनी पुत्री को वन में निर्वासित कर दिया । निर्वासित पुत्री वन में जाकर फिर तपस्या करने लगी । उसकी लगन और भक्ति देखकर भगवान ने उसे स्त्री से पुरुष बना दिया और वह शिखंडी के नाम से प्रसिद्ध हो गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *